लखनऊ। हाईकोर्ट ने दस जजों के तबादले किए हैं, जिसमें अनुपम गोयल को मुजफ़्फ़रनगर फैमिली कोर्ट का जज बनाकर भेजा गया है।
इसके अलावा सत्यनंद उपाध्याय पीओ कॉमर्शियल कोर्ट मेरठ बने, जबकि विष्णु कुमार शर्मा डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज हमीरपुर, विकास कुमार-1 डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज चित्रकूट, जेपी तिवारी डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज कानपुर देहात, अचल सचदेवा प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट आजमगढ़,
नीरज कुमार डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज महराजगंज, सत्यप्रकाश त्रिपाठी डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज रामपुर, राजेश्वर शुक्ला प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट गोरखपुर, प्रदीप सिंह पीओ एमएसीटी इलाहाबाद साउथ बने हैं।