मुजफ्फरनगर। गांधी कालोनी स्थित श्रीकृष्ण जानकी सरस्वती शिशु मंदिर की ओर से आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर बचन सिंह कॉलोनी में शिशुओं द्वारा पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य स्वामी श्रीभगवान आश्रम महाराज द्वारा हरी झंडी दिखाकर एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस का माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी श्रीभगवान आश्रम महाराज ने स्वतंत्रता के महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अद्वितीय योगदान के बारे में बताया और कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए नेताजी का संघर्ष एवं योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जीवन छात्रों के लिये बेहद प्रेरणादायक है। इस मौके पर संरक्षक अनिल धमीजा, अध्यक्ष विकास कुमार आहूजा, प्रधानाचार्य मोहन सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
मुज़फ्फरनगर में ‘योगी राज’ में भी नहीं मिल रही ‘रामयात्रा’ की मंजूरी, रामभक्तों में छाया रोष !
कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार शर्मा ने किया। पथ संचलन में लव कुश वाहिनी, घोष वाहिनी, योगचाप वाहिनी, लक्ष्मीबाई वाहिनी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस वाहिनी, महाराणा प्रताप वाहिनी तथा भारत माता वाहिनी आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रविंद्र कुमार, कुलदीप त्यागी, नाथीराम धीमान, पंकज धीमान, आनंद, संजय, मनोज, नीलम, आकांक्षा, चेतना, सीमा, किरन, भावना, अनुराधा, पूजा, मोनिका, अनीता, पूनम, अंशिका आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर राज सिंह शर्मा, अरुण मिड्डा, सुनील कुमार धीमान, सौरभ कांत, विजय पाल, शोभित आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।