शामली. अटल आवासीय विद्यालय समिति ने आगामी सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा की घोषणा की है। यह परीक्षा अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम नंगला बुजर्ग, तहसील जानसठ, जिला मुजफ्फरनगर में आयोजित की जाएगी। सहायक श्रमायुक्त, जनपद-शामली, अचला पाण्डेय ने बताया कि यह परीक्षा सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए होगी।
निर्वाचन आयुक्त से मिलकर विधायक ममता राकेश ने जताई निकाय चुनाव में गड़बड़ी की आशंका
पात्र अभ्यर्थियों से ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं, जिन्हें श्रम विभाग कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त या एनआईसी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र 31 जनवरी 2025 की सायं 05ः00 बजे तक श्रम कार्यालय में जमा कराए जा सकते हैं। कक्षा-06 के लिए 140 और कक्षा-09 के लिए 140 बच्चों का चयन होगा, जिसमें 140 बालक और 140 बालिकाएं शामिल होंगी। परीक्षा 2 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय- प्रात 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक.
दिल्ली चुनाव : आप प्रत्याशी सत्येंद्र जैन को जनता से मिला 40 लाख रुपये का चंदा
कक्षा-06 में प्रवेश के लिए बच्चे का जन्म 01.05.2013 से पहले और 31.07.2015 के बाद नहीं होना चाहिए। कक्षा-09 में प्रवेश के लिए बच्चे का जन्म 01.05.2010 से पहले और 31.07.2012 के बाद नहीं होना चाहिए। वे निर्माण श्रमिक जिनका पंजीयन 30.11.2024 को कम से कम 03 वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुका हो। कोविड के कारण अनाथ बच्चे जिनका पंजीयन महिला एवं बाल कल्याण विभाग में हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में आच्छादित हों। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग श्रेणी के लिए आरक्षण नियमानुसार दिया जाएगा। दिव्यांग बच्चों के लिए 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त सह-शैक्षणिक आवासीय विद्यालय। सीबीएसई बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा। बालक और बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक छात्रावास। विद्यालय परिसर चारों ओर बाउंड्री से सुरक्षित, सीसीटीवी निगरानी में। निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, भोजन और आवास की व्यवस्था। अनुभवी अध्यापकों की व्यवस्था और खेलों की उचित व्यवस्था। हरियाली से परिपूर्ण विद्यालय कैंपस।
मिर्जापुर में 30 करोड़ की चोरी हुई मूर्तियां बरामद, चार गिरफ्तार
श्रमिक किसी प्रकार की समस्या/सहयोग हेतु जनपदीय श्रम कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं अथवा दूरभाष नंबर 0132-2700056 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।