Tuesday, January 21, 2025

शीतलहर का प्रकोप, ठंड से ठिठुर रहा शामली

शामली – शीतलहर का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे दैनिक दिनचर्या पर सीधा असर देखने को मिल रहा है। बाजार देरी से खुल रहे हैं और सरकारी तथा गैर-सरकारी कार्यालयों में फरियादियों की संख्या में कमी आई है। लोग ठंड के प्रकोप को देखते हुए केवल जरूरी कामों से ही बाहर निकलना पसंद कर रहे हैं।

मुजफ्फरनगर में चाचा के घर में चोरी करने वाले भतीजे को जेल, चोरी का सामान बरामद

पिछले 10 दिनों में ठंड ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शनिवार को मौसम का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह सर्द हवाएं चलने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों में कक्षाओं के संचालन के कारण छात्र-छात्राओं को भीषण ठंड का सामना करना पड़ा। कक्षाओं में बैठे बच्चे ठिठुरते नजर आए और शिक्षण कार्य देरी से हुआ। अधिकतर स्कूलों में शिक्षक अनुपस्थित रहे, जबकि बच्चे कक्षाओं में उपस्थित रहे।

सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बयान, चुनाव लोकतंत्र का मंदिर है

ठंड के प्रकोप के कारण बाजार देरी से खुले और लोग दिनभर अलाव के सहारे बैठे रहे। सर्दी के प्रकोप का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अधिकतर चौराहों पर लोग अलाव जलाकर बैठे दिखाई दिए। दोपहर बाद धूप जरूर निकली, लेकिन मौसम में ठिठुरन बनी रही। सुबह और शाम में कोहरा छाने से यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। कोहरे के चलते लंबे रूटों पर वाहन चलाने वाले चालक रात में यात्रा करने से बच रहे हैं और दिन के समय ही अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!