Tuesday, January 21, 2025

नोएडा शहर में लगे दो ट्रांसफार्मर से लाखों रुपये का तेल चोरी, दो सेक्टरों में बिजली संकट गहराया

नोएडा । दिल्ली से स्टे नोएडा में चोरों ने शहरी क्षेत्र में लगे बिजली के ट्रांसफार्मरों से कीमती तेल चोरी कर दो सेक्टरों में बिजली संकट पैदा कर दिया है। इसके साथ ही चोरों ने बिजली विभाग को लाखों रुपए का नुकसान भी  किया है।

मुजफ्फरनगर के सुजडू में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, चार घायल, एक की हालत गंभीर, मेरठ रैफर

बिजली ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी होने का यह मामला थाना फेस-3 और थान सेक्टर- 50  क्षेत्र का है। थाना फेस -3 क्षेत्र के सेक्टर- 71 में लगे विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर से अज्ञात बदमाशों ने करीब 400 लीटर तेल चोरी कर लिया। इस वजह से ट्रांसफार्मर छत्तिग्रस्त हो गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान को फिर मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, यूपी सरकार ने किये आदेश जारी

थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि विद्युत विभाग के अवर अभियंता नवतेज सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर- 71 के पास लगे ट्रांसफार्मर से अज्ञात बदमाशों ने करीब 400 लीटर तेल चोरी कर लिया। इस वजह से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया और क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कादिर राणा को हाईकोर्ट से लगा झटका, गिरफ्तारी पर रोक लगाने से किया इंकार

थाना सेक्टर- 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि विद्युत विभाग के अवर अभियंता राममिलन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 50 में लगे बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर का वाल्व खोलकर अज्ञात चोरों ने 17 जनवरी की रात को ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि संविदा कर्मी सौदान सिंह ने फोन पर उनको सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर जांच की तो पता चला कि चोरों ने ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!