Wednesday, March 22, 2023

सहारनपुर में युवक ने पुलिस से की हाथापाई, ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो उल्टा मारने लगा

सहारनपुर। जिले में बीच सड़क पर युवक और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने बाइक में टक्कर मार दी। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड जब युवक को छुड़ाने गए तो आरोपी युवक ने उनके साथ भी लात घुसे करने लगे। अकेला युवक किसी के बस में नहीं आया, जिसके बाद फोर्स बुलाकर उसे काबू किया गया।

सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र के अंबेडकर चौक पर एक युवक की टक्कर दूसरी बाइक सवार को लग गई। जिसके बाद एक बाइक सवार युवक दूसरे बाइक सवार से मारपीट करने लगा।

युवक को बचाने के लिए जो भी आया आरोपी युवक ने उसको भी पीटा। चौक पर करीब आधे घंटे तक खुलेआम मारपीट की गई। जिस कारण सड़क पर चारों तरफ जाम लग गया। युवक को छुड़वाने आए ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड ने आरोपी को डंडे मारे।

- Advertisement -

जिसके बाद में जाम और बड़ा हो गया। उसने ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड के साथ भी मारपीट की। आरोपी युवक का सड़क पर तांडव करीब आधा घंटा तक चलता रहा। आरोपी युवक किसी के भी काबू नहीं आ रहा था। जिसके बाद फोर्स बुलाई गई और आरोपी युवक को पकड़ कर थाने लाया गया।

पुलिस ने परिजनों को आरोपी युवक के बारे में सूचना दी। थाना जनकपुरी क्षेत्र के ही ट्रांसपोर्ट नगर का ही रहने वाला है। परिजनों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है। जरा सी बात पर ही वह हाईपर हो जाता है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के इलाज के कागज मंगाए हैं।

- Advertisement -

इंस्पेक्टर सनुज यादव का कहना है कि आरोपी युवक के परिजनों से बात की गई है। उनका कहना है कि यह मानसिक रूप से बीमार हैं। परिजनों से इलाज के कागज मंगाए गए हैं। यदि परिजन इलाज के कागज नहीं लाते हैं तो आरोपियों पर मुकदमा कर जेल भेजा जाएगा।

 

Related Articles

- Advertisement -

STAY CONNECTED

74,726FansLike
5,098FollowersFollow
31,105SubscribersSubscribe
- Advertisement -

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय