कैराना। दुकान का शटर डाउन कर जुमे की नमाज अदा करने गए दुकान संचालक की गैर मौजूदगी में स्कूली छात्रा ने शटर उठाकर गल्ले में रखी दो हजार की नकदी चुरा ली और मौके से फरार हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
शुक्रवार को जामा मस्जिद पर स्थित दुकान संचालक उस्मान उस्मानी अपनी वॉच की दुकान का शटर डाउन करके जुमे की नमाज अदा करने के लिए गए हुए थे, इसी दौरान लगभग डेढ़ बजे एक स्कूली छात्रा वहां पहुंच गई। दुकान बंद होने पर छात्रा ने कुछ देर के लिए इधर उधर देखा और फिर शटर उठाकर बेखौफ छात्रा दुकान में दाखिल हो गई और गल्ले में रखी दो हजार रूपए की नकदी चुरा ली। जाते समय एक युवक से शटर बंद कराकर मौके से फरार हो गई। चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दुकान संचालक नमाज अदा करके पहुंचे तो गल्ला खुला मिला और उसमें रखी नकदी भी नही मिली। जिसके बाद सीसीटीवी को खंगाला गया,जिसमें एक स्कूली छात्रा द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देती नजर आई। स्कूल की यूनिफॉर्म के आधार पर पीड़ित दुकानदार ने पूरी घटना से स्कूल प्रबंधक को अवगत करा दिया है।