Friday, May 9, 2025

मुज़फ़्फ़रनगर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र निकले मोटरसाइकिल चोर,6 मोटरसाइकिल बरामद

 

मुज़फ़्फ़रनगर। जनपद में एसएसपी अभिषेक सिंह के द्वारा शातिर एवं वांछित अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज थाना शहर कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है। जहा भीड़भाड़ वाली जगहों से मोटरसाइकिल चोरी कर कम दामो में बेचने का काम करते है,ओर ये पुलिस की गिरफ्त में आये सभी 20 से 22 वर्ष की उम्र के नवयुवक है जो मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पकड़े गए सभी मोटरसाइकिल चोर हाइ स्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र है। पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर काली नदी पुल के से इनको गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए इन चोरों के नाम अभिषेक,रितिक रावत,मोहित,विशाल,वंश,अनमोल,ओर अजहर है।

 

पकड़े गए वाहन चोरों में रितिक ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोटरसाइकिल चिन्हित कर चोरी करके लाता हु,उसके पश्चात चोरी की मोटरसाइकिल को अपने चाचा अभिषेक उर्फ नोनु को लाकर देता हूं,जिसके पश्चात अभिषेक उर्फ नोनू चोरी की मोटरसाइकिल का चेसिस नंबर रगड़कर खत्म कर नया नंबर डाल देता है,ओर मोटरसाइकिल का रूपातंरण कर चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वालो को तलाश कर कम दामो में बेच देता है। शहरी क्षेत्र में जो मोटरसाइकिल जो चोरी हुई है,उन्हें हमने विशाल,वंश,मोहित,अनमोल ने अजहर को बेची है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय