देहरादून. नए साल का जश्न उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आबकारी विभाग को शराब बिक्री से 14.27 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
देहरादून और नैनीताल में सबसे अधिक शराब की खपत हुई। पूरे प्रदेश में बार रात 2 बजे तक खुले रहे। एक दिन में 37,000 से अधिक अंग्रेजी शराब की पेटियां, 9,000 से अधिक बियर की पेटियां और 11,000 से अधिक देसी शराब की पेटियां बेची गईं। यह आम दिनों की तुलना में लगभग दोगुना है। इस साल, पिछले साल की तुलना में आबकारी विभाग को अधिक राजस्व मिला।