मेरठ। मेरठ के सरधना में एक विधवा महिला की जमीन आरोपियों ने धोखाधड़ी करके बेच दी है। आरोपियों ने महिला के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार किए और दूसरी महिला को सामने खड़ा कर बैनामा करा दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद एसएसपी के आदेश पर दो नामजद और पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कस्बा के मोहल्ला बैरून सराय निवासी अकीला खानम पत्नी अजहर अली ने तहरीर में बताया कि कई वर्ष पहले उसके पति की मौत हो चुकी है। पति ने कस्बे में कुछ जमीन उसके नाम से खरीद रखी थी। जिस पर तभी से काबिज थी। आरोप है कि कस्बे के मोहल्ला जोगियान निवासी अब्दुल रहमान पुत्र अमीर हसन ने ताहिरा नाम की महिला से बैनामा कराकर उसकी करीब चार बीघा जमीन बेच दी। आरोपी ने पीड़िता के उसके नाम से जालसाजी करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कराए। उसे मामले की जानकारी हुई तो इसका विरोध किया। आरोपी ने पूरे परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी नगर में इसी तरह के लोगों को तलाश करते हैं। इसमें पूरा गिरोह शामिल है। फर्जी दस्तावेज बनाने से लेकर गवाह तक आरोपियों का पूरा गिरोह फर्जीवाडे में शामिल रहता है।
मुजफ्फरनगर के सुजडू में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, चार घायल, एक की हालत गंभीर, मेरठ रैफर
सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि जालसाजी करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले से लेकर गिरोह में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। साथ ही आरोपियों ने जो भी जमीन धोखाधड़ी से बेची है, उसकी भी सूची तैयार की जा रही है।