नोएडा। थाना सेक्टर-113 में एक महिला ने पति समेत ससुराल पक्ष के 8 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट करने, गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-72 में रहने वाली श्रीमती रचना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी वर्ष 2019 में संदीप कुमार नामक व्यक्ति से शादी हुई थी।
उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि शादी के समय उसके परिजनों ने अपने हैसियत से ज्यादा दहेज, जेवरात, कार आदि वर पक्ष को दिया। उसके बावजूद भी ये लोग दहेज के लिए उसका लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार उसके पति संदीप कुमार, जेठ प्रदीप, सास श्रीमती अनीता देवी, ताई सास श्रीमती राजवती, बुआ सास मिथिलेश, ससुर महेंद्र पाल सिंह आदि दहेज की मांग करते हैं, तथा मांग पूरी ना होने पर उसके साथ मारपीट कर उसका उत्पीड़न कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।