नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-37 से एक युवक को कार में लिफ्ट देकर तीन बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करके उसका मोबाइल फोन और 20 हजार रुपए नगद लूट लिया। बदमाश पीड़ित को ग्रेटर नोएडा के एलजी गोल चक्कर के पास फेंक कर भाग गए।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि अनिल शर्मा निवासी ग्राम चिटैहरा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा अक्षित शर्मा सेक्टर-37 से अपने घर जाने के लिए एक प्राइवेट टैक्सी में बैठा। उसमें पहले से ही 3 व्यक्ति मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि कुछ दूर चलने के बाद दोनों पीछे बैठे व्यक्ति ने उनके बेटे के दोनों हाथ पकड़ लिए और उसके पास रखी नगदी और मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि उनके बेटे के पास नकदी नहीं थी। बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया तथा मोबाइल फोन लेकर उसके पेटीएम अकाउंट से 20 हजार रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।