फर्रुखाबाद। नगर पंचायत कमालगंज की निर्दलीय उम्मीदवार राजबेटी के घर के बाहर भाजपा उम्मीदवार के पति ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। लेकिन बाद में राजनीतिक दबाव के चलते उसे छोड़ दिया गया।
टाउन एरिया कमालगंज अध्यक्ष पद की निर्दलीय उम्मीवार राजबेटी संखवार व उनके पति कृष्ण कुमार उर्फ केके मोहल्ला इंदिरा नगर स्थित घर पर मौजूद थे। भाजपा उम्मीदवार नम्रता बजाज के पति दीपक कुमार उर्फ दीपू बजाज करीब 15 से 18 लोगों के साथ राजबेटी संखवार के घर के बाहर गाली गलौज कर हंगामा मचा रहे थे।
उम्मीदवार के पति केके शंखवार ने तुरंत ही थाने में इसकी सूचना दी। वह लोग मोहल्ले में शराब भी बांट रहे थे। इस सूचना पर इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह व कस्बा चौकी इंचार्ज प्रशांत कुमार फोर्स लेकर तुरंत ही मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही पूर्व सभासद दीपू बजाज भागे, जिन्हें पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया।
पुलिस दीपू को पकड़कर थाने की जीप में बैठाकर ले जाने लगी। इस प्रकरण का वीडियो वायरल हो गया। बताया गया कि घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को भी दी गई।
चर्चा है कि चुनाव में राजबेटी शंखवार का अच्छा माहौल बन गया है। इसीलिए उनको धमकाया जा रहा है। एसपी के आदेश पर उनकी सुरक्षा के लिए एक राइफल धारी सिपाही उपलब्ध कराया गया है।
मालूम हो राजबेटी शंखवार पूर्व में भी टाउन एरिया अध्यक्ष पद पर काबिज रह चुकी हैं। राजबेटी ने बताया कि उनका जनाधार देख कर प्रतिद्वंदी बोखला गये हैं।