मुजफ्फरनगर। जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय पर शुक्रवार को शांति सेना के द्वारा एक दिवसीय उपवास के माध्यम से देश के उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में चल रही जनजाति कुकी वैद्य जनजाति मैतेई के बीच लगातार व्याप्त हिंसा में आगजनी हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें उन्होंने मांग की है कि उत्तरी पूर्वी राज्य मणिपुर में जो हिंसा चल रही है उसे समाप्त करवाई जाए उन्होंने कहा कि मणिपुर में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू कर जनता को अपने विश्वास में लेकर कार्य किया जाए। वही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को बिना किसी भेदभाव की सुरक्षा व मुआवजा दिया जाए और विस्थापित परिवारों को अति शीघ्र स्थापित किया जाए।
उन्होंने कहा कि इस हिंसा में डेढ़ सौ से अधिक व्यक्ति मारे जा चुके हैं और 5000 से अधिक व्यक्ति घायल पड़े हुए हैं 400 से अधिक रिलीफ कैंप खुल चुके हैं जिनमें निराश्रित बच्चे व महिला पड़े हुए हैं। इसलिए मांग करते हैं कि जल्द ही सभी को रिलीव दिया जाए और सभी कि ज्यादा से ज्यादा मदद की जाए।