मुजफ्फरनगर। थाना खालापार क्षेत्र के गांव सुजडू में देर रात्रि में मामूली कहासुनी में दो पक्षों में भीषण संघर्ष हो गया और दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे चले। घायलों में एक की हालत गम्भीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय से मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया। इस घटना के बाद थाना खालापार पर भारी भीड जमा हो गयी और उसके बाद घायलों के जिला चिकित्सालय पहुंचाने पर भीड वहां पहुंच गई।
मुजफ्फरनगर में शाहपुर चौकी प्रभारी रविंद्र यादव गिरफ्तार, 15000 की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने दबोचा
जानकारी के अनुसार थाना खालापार क्षेत्र के गांव सुजडू में जिशान व गुल मौहम्मद की दुकान है, जहां पर पडौसी चांद मौहम्मद कुछ सामान लेने के लिए आया था। इसी दौरान चांद मौहम्मद की दुकानदार जिशान व गुल मौहम्मद से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी, जिसके बाद उसने अपने घर जाकर बताया तो उसके भाई सोएब, शाहवेज व मुन्ना उसकी हिमायत लेकर दुकान पर आये, जहां पर जिशान व गुल मौहम्मद के साथ उनकी मारपीट हो गयी। इस घटना में दोनों तरफ से लाठी-डंडे व र्ईंट-पत्थर चले।
देर रात्रि की घटना से मौके पर अफरा-तफरी फैल गई और बडी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गये। मारपीट की घटना के बाद घायलों को लेकर उनके परिजन थाना खालापार पहुंचे और उनके साथ सैंकडों की संख्या में ग्रामीण भी थाने पर पहुंच गये। खालापार थाना प्रभारी महावीर चौहान ने तत्काल घायलों को जिला चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया, जहां पर तीन घायलों को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया, जबकि एक घायल को मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया।
कादिर राणा को हाईकोर्ट से लगा झटका, गिरफ्तारी पर रोक लगाने से किया इंकार
घायलों की मां की तरफ से थाना खालापार में मारपीट के आरोपी जिशान व गुलमौहम्मद के खिलाफ तहरीर दी गई। पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए सुजडू में छापा मारा तो वे घर से फरार मिले। पुलिस ने वहां पर सीसी टीवी कैमरे भी चैक किये, जिसमें मारपीट की घटना का वीडियो भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है।