मुजफ्फरनगर। डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर कृषि विभाग की तीन टीमों ने बुढाना, खतौली और सदर क्षेत्र में पेस्टीसाइड की 41 दुकानों पर छापेमारी की। टीम ने 16 नमूने लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं। इसके अलावा, पेस्टीसाइड की आठ दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
रबी की फसलों में गुणवत्तायुक्त कीटनाशक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पेस्टीसाइड के निर्माता, थोक और फुटकर विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई।
मुजफ्फरनगर की पैरा ओलंपियन प्रीति पाल को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया के नेतृत्व में बुढाना तहसील क्षेत्र में 13 दुकानों पर छापेमारी करते हुए चार नमूने लिए गए और दो दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी यतेन्द्र कुमार ने जानसठ और खतौली तहसील क्षेत्र में 18 दुकानों पर छापेमारी की, जिसमें से सात नमूने कीटनाशक के लिए गए और पांच दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस दिया गया।
मुजफ्फरनगर के सुजडू में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, चार घायल, एक की हालत गंभीर, मेरठ रैफर
वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ने सदर तहसील क्षेत्र में 10 दुकानों पर छापेमारी करते हुए पांच नमूने लिए और एक दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया।