Monday, April 28, 2025

सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बयान, चुनाव लोकतंत्र का मंदिर है

अयोध्या। लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए के खिलाफ बना इंडिया गठबंधन आए दिन कमजोर होता जा रहा है। कांग्रेस के सांसद इमरानव मसूद ने गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस के सपोर्ट की वजह से समाजवादी पार्टी ने चुनाव में जीत हासिल की। कांग्रेस सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने दम पर चुनाव जीत कर दिखाए।

मुजफ्फरनगर में शाहपुर चौकी प्रभारी रविंद्र यादव गिरफ्तार, 15000 की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने दबोचा

[irp cats=”24”]

 

 

जब इस मामले पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, “इस तरह के बयान का कोई मतलब नहीं है। इंडिया गठबंधन देश की तमाम समस्याओं को लेकर बना था। गठबंधन में सब कुछ ठीक है। इस गठबंधन का मकसद देश में बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान को बचाना है। सदन में सत्ता पक्ष की ओर से बाबा साहेब का अपमान किया गया।

 

कादिर राणा को हाईकोर्ट से लगा झटका, गिरफ्तारी पर रोक लगाने से किया इंकार

 

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूत है और इस देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के बीच अधिकारियों की नियुक्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ट्वीट पर सपा सांसद ने कहा, “मैं अपने नेता के बयान का समर्थन करता हूं। मैं खुद को उनके विचारों से जोड़ता हूं। वह हमारे नेता हैं और मुझे उम्मीद है कि चुनाव में जो अधिकारी और कर्मचारी हैं वे अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे।

 

प्रयागराज में राकेश टिकैत ने संगम में किया स्नान,कहा-सरकार किसानों के प्रति उदासीन, योगी सरकार की तारीफ भी की

 

पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि चुनाव आयोग मिल्कीपुर में भाजपा सरकार के पक्षपाती अधिकारियों की नियुक्ति का संज्ञान ले और अपनी निष्पक्ष कार्यशैली की स्वस्थ परंपरा को सुनिश्चित करते हुए अपनी कड़ी निगरानी में चुनाव कराए। बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा। समाजवादी पार्टी और भाजपा ने अपने प्रत्याशी यहां उतारे हैं। दोनों दलों का दावा है कि यहां पर उनकी जीत होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय