गाजियाबाद। शहर के आस्था हॉस्पिटल में सोमवार रात एक बेहद शर्मनाक और चिंताजनक घटना सामने आई, जब नशे में धुत कुछ लोगों ने अस्पताल में घुसकर डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ पर हमला कर दिया। इस पूरी वारदात की तस्वीरें अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी हैं।
मुजफ्फरनगर में एके 47 के साथ युवक की वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती एक मरीज के परिजन शराब के नशे में अस्पताल पहुंचे और वहां हंगामा करने लगे। जब डॉक्टरों ने माहौल शांत रखने की अपील की, तो उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया। कुछ ही देर में 10 से 12 लोगों का झुंड अस्पताल में जबरन घुस आया।
https://royalbulletin.in/sp-crime-in-muzaffarnagar-remembered-his-tenure-in-the-district/339946
आरोपियों ने न केवल डॉक्टरों के साथ हाथापाई की, बल्कि महिला नर्सिंग स्टाफ के साथ भी अशोभनीय व्यवहार किया। उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ की कोशिश भी की, जिससे मरीजों और अन्य स्टाफ में दहशत फैल गई।
https://royalbulletin.in/sp-mp-from-muzaffarnagar-harendra-malik-should-be-investigated-on-bangladeshi-infiltrators-but-not-politics/339960
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। लेकिन डॉक्टरों का आरोप है कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की है।
इस घटना के बाद मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों में भारी रोष है। उनका कहना है कि जब तक अस्पताल में काम कर रहे कर्मी सुरक्षित नहीं होंगे, तब तक वे मरीजों की सेवा कैसे कर पाएंगे? डॉक्टरों ने प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल, पूरे मेडिकल समुदाय की निगाहें पुलिस और प्रशासन पर टिकी हैं कि वे कब और क्या ठोस कदम उठाते हैं।