Wednesday, May 21, 2025

गाजियाबाद: होटल में घुसकर कर्मचारी से मारपीट, लात-घूंसे बरसाए और फ्रिज से पानी पीकर चले गए

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र के यूएस होटल में सोमवार देर शाम अराजकता की हदें पार हो गईं। दो महिलाओं और पांच युवकों का एक झुंड होटल में घुसा और वहां आराम कर रहे कर्मचारी को बेहरमी से पीट दिया। इस घटना का वीडियो होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ कैद हुआ है। पीड़ित होटल मालिक ने सभी सातों आरोपियों के खिलाफ लोनी बॉर्डर थाने में जानलेवा हमला, मारपीट और लूट की तहरीर दी है।

मुजफ्फरनगर में एके 47 के साथ युवक की वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

 

पुराना झगड़ा बना हिंसा की वजह

लोनी निवासी उज्ज्वल पुत्र सोमप्रकाश का लोनी बॉर्डर पर यूएस नाम से होटल है। रविवार को दिल्ली के बदरपुर निवासी सलमान अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर इसी होटल में आया था। लौटते वक्त सलमान ने होटल के बाहर ही प्रेमिका से मारपीट शुरू कर दी थी, जिसके बाद होटल स्टाफ ने बीच-बचाव कर दोनों को घर भेजा।

 

मुज़फ्फरनगर में एसपी अपराध को दी गई विदाई, ज़िले में उनके कार्यकाल को किया गया याद

यही घटना सलमान को नागवार गुजरी। अगली ही शाम वह पांच युवकों और दो महिलाओं को लेकर होटल पहुंचा। उस वक्त होटल कर्मचारी गौरव बेंच पर आराम कर रहा था। तभी एक महिला अंदर आई और गौरव को थप्पड़ जड़ दिया। फिर बाजू पकड़कर खींचा और लातें मारीं। इसके बाद अन्य युवकों ने भी गौरव के साथ मारपीट शुरू कर दी।

 

मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेंद्र मलिक का बयान: “बांग्लादेशी घुसपैठियों पर हो जांच, लेकिन न हो राजनीति”

सीसीटीवी में कैद हुई बर्बरता

पूरे घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे हमलावर कर्मचारी को पीटते हैं और फिर फ्रिज से पानी की बोतल निकालकर पीते हैं। एक हमलावर पहले खुद पानी पीता है, फिर बाकी चारों को बोतल थमाता है। यह पूरी घटना न केवल क्रूरता को दर्शाती है, बल्कि आरोपियों की बेफिक्री भी उजागर करती है।

 

 

उस्तरा, चाकू और धमकी के साथ लूट

होटल मालिक उज्ज्वल के मुताबिक, आरोपियों के पास उस्तरा और चाकू भी थे। आरोप है कि हमलावर होटल कर्मचारी गौरव को जान से मारने की नीयत से आए थे। मारपीट के दौरान महिला आरोपी रूबीना ने गौरव की जेब से 1800 रुपये भी निकाल लिए। साथ ही होटल मालिक को जान से मारने की धमकी भी दी।

 

 

पुलिस में शिकायत, जांच जारी

पीड़ित उज्ज्वल ने रात में लोनी बॉर्डर थाने पहुंचकर पांच युवकों और दो महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय