Wednesday, October 16, 2024

नोएडा में महिला आयोग की सदस्य ने की महिलाओं के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं की समीक्षा

नोएडा। महिलाओं की सुरक्षा एवं महिलाओं के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र महिलाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से बुधवार को राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य डा. हिमानी अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा सौम्या सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण कल्याण अधिकारी आशीष कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी युक्ति पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

बैठक के दौरान डा. हिमानी अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याणार्थ जो जनकल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, उनका जिले में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराते हुए पात्र महिलाओं तक उसका लाभ पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए कैंप लगाकर लोगों को योजनाओं से लाभान्वित के साथ ही जो लक्ष्य जनपद के लिए निर्धारित है उसकी शत-प्रतिशत प्राप्ति की जाए। बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं की वर्तमान तक की प्रगति से सदस्या को अवगत कराया।

 

 

बैठक के दौरान उन्होंने महिला जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में जो भी प्रकरण लंबित चल रहे हैं, उनका निस्तारण यथाशीघ्र करते हुए उसकी रिपोर्ट आयोग को भेजी जाए। बैठक के बाद डा. हिमानी अग्रवाल ने कुमारी मायावती राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं अपना घर आश्रम नोएडा का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कॉलेज एवं अपना घर आश्रम में सभी मूलभूत सुविधाएं एवं अन्य व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
129,386SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय