Friday, March 28, 2025

नोएडा में कॉल सेंटर खोलकर विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले 43 गिरफ्तार

नोएडा। थाना सेक्टर-63 और थाना फेस 3 पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई के तहत दो जगह पर छापेमारी कर अमेरिकी नागरिकों को अपने जाल में फंसाकर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए 43 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह की कई युवतियां भी गिरफ्तार हुई है।

 

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-63 पुलिस ने सेक्टर-63 के बी-ब्लॉक में चल रहे एक कॉल सेंटर पर छापेमारी की। वहां से पुलिस ने कुल 19 अभियुक्त (5 महिला एवं 14 पुरूष) तथा थाना फेस 3 सेन्ट्रल नोएडा पुलिस द्वारा फर्जी कॉल सेन्टर चलाकर विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधडी कर ठगी करने वाले 24 अभियुक्त व अभियुक्ता (अपने आप को माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड साइबर एक्सपर्ट बताने वाले) गिरफ्तार किया है।

 

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, कम्प्यूटर, एटीएम कार्ड, नकदी आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर विदेशी नागरिकों के सिस्टम के साथ छेडखानी कर पोप-अप मैसेज भेजकर उनके बैंक खातों की डिटेल प्राप्त कर ठगी करते थे।

 

क्रिप्टो करेंसी तथा गिफ्ट कार्ड से पेमेंट प्राप्त करने के संबंध में पूछने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग विदेशी नागरिको को झांसे में लेकर बिट कोईन व गिफ्ट कार्ड प्राप्त कर हवाला के माध्यम से धोखाधड़ी कर पैसे लेते है तथा हम लोगो द्वारा अपना नाम बदलकर मोबाईल व लैपटाप से आईवीआर कोड द्वारा वार्ता की जाती है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों द्वारा अधिकतर विदेशी नागरिकों को अपना शिकार बनाया जाता था ताकि कोई इनके ऑफिस आकर शिकायत न कर सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय