Thursday, January 9, 2025

मीरापुर उपचुनाव के लिए कल से भरे जाएंगे नामांकन, मतदान व मतगणना की तैयारियां पूरी

मुजफ्फरनगर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद की मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है, आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन की अधिसूचना का 18.10.2024, नाम निर्देशन हेतु  25.10.2024, नाम निर्देशन की जांच हेतु 28.10.2024, नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 30.10.2024, मतदान 13 नवंबर एवं मतगणना 23 नवंबर को निर्धारित किया गया है।

 

मीरापुर विधानसभा के नामांकन कलेक्टेट परिसर स्थित बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, मुजफ्फरनगर के न्यायालय में दाखिल किये जा सकेंगे। उप निर्वाचन में उप जिलाधिकारी, जानसठ रिटर्निंग आफिसर होंगे जिनका मोबाइल नम्बर 9454417003 है।

16-मीरापुर विधानसभा में 151 मतदान केन्द्र, 328 मतदेय स्थल हैं। 16-मीरापुर विधानसभा में 3,23,830 मतदाता हैं जिसमें 1,71,560 पुरूष मतदाता, 1,52,255 महिला मतदाता तथा 15 अन्य मतदाता हैं। 16-मीरापुर विधानसभा में 85+ मतदाताओं की संख्या 2,387 तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2,826 है।

 

16-मीरापुर विधानसभा में  सर्विस मतदाताओं की संख्या 707 है। उक्त निर्वाचन में 6 जौनल मजिस्ट्रेट  एवं 33 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं, तथा मीरापुर विधानसभा में 9 उडन दस्ता टीम (एफ0एस0टी0) एवं 9 स्टेटिक निगरानी (एस0एस0टी0) टीम लगाई गई है। उप निर्वाचन में 1 वीडियो अवलोकन टीम, 3 वीडियो निगरानी टीम, 1 सहायक व्यय प्रेक्षक तथा 1 व्यय लेखा टीम नियुक्त की गयी है। 16-मीरापुर उप निर्वाचन में स्थापित कन्ट्रोल रूम के नम्बर क्रमशः 0131-2436918 तथा मोबाइल नम्बर 9412210080 हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!