Wednesday, May 14, 2025

ग्रेटर नोएडा में पानी की बर्बादी रोकेगा स्मार्ट मीटर, परियोजना पर जल्द शुरू होगा काम 

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की बर्बादी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। एसीईओ ने जल विभाग को स्मार्ट मीटर योजना का टेंडर शीघ्र निकालने के निर्देश दिए है।

यूपी में 1000 वर्ग फीट मकान के लिए नक्शा पास करवाने की जरूरत नहीं होगी, योगी सरकार ने किया फैसला

प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने मंगलवार को जल और सीवर विभाग की समीक्षा बैठक की। एसीईओ ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जल विभाग को स्मार्ट मीटर योजना का टेंडर शीघ्र निकालने के निर्देश दिए। स्मार्ट मीटर लगाने की योजना पर 20 करोड रुपए से अधिक का खर्च आने का आकलन किया गया है।

मुज़फ्फरनगर में कोचिंग सेंटर संचालक अन्नू चौधरी की रहस्यमयी मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि, हत्या की आशंका तेज

एसीईओ ने गर्मी में पानी की खपत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति नेटवर्क को दुरुस्त करने और सीवर के ओवरफ्लो को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि ओवरफ्लो की शिकायत मिलने पर संबंधित विभाग पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी। एसीईओ ने गंगा जल परियोजना और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रस्तावित एसटीपी के कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर किया दावा, भारत-पाकिस्तान संघर्ष रोकने में उनकी ही भूमिका

समीक्षा बैठक के दौरान ओएसडी अभिषेक पाठक, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम, वरिष्ठ प्रबंधक गुरविंदर सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक विनोद शर्मा, वर्क सर्कल के प्रभारी प्रभात शंकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय