Sunday, December 22, 2024

मेरठ में मेडिकल कॉलेज में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

मेरठ। लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, मेरठ में भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की केंद्रीय क्षेत्र योजना आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के मानव संसाधन विकास( एचआरडीईएमएस) के तहत प्रशिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण(टीओटी) कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 

पैरामेडिक्स प्रशिक्षणार्थियों के लिए एनईएलएस पाठ्यक्रम राष्ट्रीय केन्द्र जैसे आपातकालीन चिकित्सा विभाग, जेपीएन एपेक्स ट्रॉमा सेंटर एम्स, नई दिल्ली – डब्ल्यूएचओ सहयोग केंद्र फॉर इमरजेंसी एंड ट्रॉमा केयर (दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र) द्वारा संचालित किया जाता है।

 

पाठ्यक्रम का नेतृत्व जेपीएनएटीसी एम्स नई दिल्ली के मास्टर प्रशिक्षकों की टीम डॉ. तेज प्रकाश सिन्हा (अतिरिक्त प्रोफेसर), डॉ. अभिनव कुमार (एसोसिएट प्रोफेसर), डॉ. युद्धवीर सिंह (सहायक प्रोफेसर), डॉ. सुवाशीष दाश (सहायक प्रोफेसर) ,और डॉ. साक्षी यादव (सहायक प्रोफेसर और कार्यवाहक प्रमुख, विभाग ईएम – संतोष मेडिकल कॉलेज) द्वारा लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज, पीएल शर्मा और जिला महिला जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेरठ,मवाना, सरधना, माछरा में किया गया। उक्त कार्यशाला में 24 डॉक्टरों तथा पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित किया। भारत सरकार के इस कार्यक्रम का उद्देश्य बुनियादी जीवन समर्थन (बीएलएस), वायुमार्ग और श्वास प्रबंधन और आघात देखभाल सहित आवश्यक आपातकालीन प्रबंधन कौशल से लैस प्रशिक्षकों का एक समूह विकसित करना है।

 

ये सभी 24 प्रशिक्षक निकट भविष्य में पैरामेडिक्स के लिए यही पाठ्यक्रम संचालित करेंगे। जिससे इस योजना के विस्तार में लाभ होगा। एनईएलएस पाठ्यक्रम का उद्देश्य आपातकालीन विभागों के अंदर और बाहर काम करने वाले पैरामेडिक्स/आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियनों का एक राष्ट्रव्यापी कैडर बनाना है, जिनके पास सभी प्रकार की आपात स्थितियों के कारण मृत्यु दर और रुग्णता को कम करने के लिए आपातकालीन जीवन-बचत कौशल होंगे।

 

प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने इस कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु एनेस्थीसिया विभाग की पूरी टीम को बधाई दी।कार्यशाला में एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विपिन धामा, डॉ सुभाष, डॉ योगेश माणिक, मेडिसिन विभाग के आचार्य डॉ अरविंद, डॉ श्वेता, सर्जरी विभाग के आचार्य डॉ संजीव,अस्थि रोग विभाग के डॉ कृतेश मिश्रा, ई०एन०टी० विभाग के सहा-आचार्य डॉ निकुंज, डॉ अनुराग तोमर, डॉ राहुल सिंह एवं अन्य पेरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय