Tuesday, April 22, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025, भारतीय टीम का ऐलान, 8 साल बाद खिताब की दावेदारी

 

 

नई दिल्‍ली। अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान किया गया है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्‍यों की घोषणा शनिवार को चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर और कप्‍तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में की। इसके अलावा इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का एलान किया गया।

प्रयागराज में राकेश टिकैत ने संगम में किया स्नान,कहा-सरकार किसानों के प्रति उदासीन, योगी सरकार की तारीफ भी की

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, हालांकि भारतीय टीम 20 फरवरी से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जो खिताब के लिए मुकाबला करेंगी। यह टूर्नामेंट 8 साल बाद वापसी कर रहा है, इससे पहले यह 2017 में खेला गया था।

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान को फिर मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, यूपी सरकार ने किये आदेश जारी

भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्‍लेबाज संजू सैमसन को जगह नहीं दी गई है। इसके अलावा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि बुमराह इंग्‍लैंड सीरीज तक फिट नहीं हो पाएंगे, लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो सकते हैं।

मुजफ्फरनगर में शाहपुर चौकी प्रभारी रविंद्र यादव गिरफ्तार, 15000 की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने दबोचा

टीम की घोषणा:

रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्‍तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्‍वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा को टीम में चुना गया है।

यह भी पढ़ें :  यूटीटी सीजन 6 की नीलामी में फैन सिकी सबसे महंगे खिलाड़ी, दीया बनीं शीर्ष भारतीय पैडलर

 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप:

  • ग्रुप ए: पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
  • ग्रुप बी: दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

मैच शेड्यूल:

  • 19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान
  • 20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
  • 21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान
  • 22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
  • 23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
  • 2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
  • 4 मार्च: पहला सेमीफाइनल, दुबई
  • 5 मार्च: दूसरा सेमीफाइनल, लाहौर, पाकिस्तान
  • 9 मार्च: फाइनल, लाहौर/दुबई
  • 10 मार्च: रिजर्व डे

इस टूर्नामेंट में भारत अपने पहले मैच में बांग्लादेश से 20 फरवरी को दुबई में खेलेगा, जबकि पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच 23 फरवरी को दुबई में होगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय