शामली – शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहावडी निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति को उसकी पुत्रवधु ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने अपनी मां के साथ कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मुजफ्फरनगर में चाचा के घर में चोरी करने वाले भतीजे को जेल, चोरी का सामान बरामद
गांव बहावडी निवासी रविन्द्र अपनी मां महकवती के साथ शनिवार को शामली कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उनकी पत्नी का लंबा समय पहले निधन हो चुका है। बेटे गौतम को उनकी मां और उन्होंने ही पाला पोसा। अब बेटे की शादी के बाद पुत्रवधु उन्हें घर से बाहर निकालना चाहती है।
गत रात्रि पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में बीच-बचाव करने की कोशिश के दौरान पुत्रवधु ने ईंट से प्रहार कर रविन्द्र को घायल कर दिया। पीड़ित ने पुत्रवधु पर प्रॉपर्टी कब्जाने और उन्हें घर से बाहर निकालने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
शामली में स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्डों का इलेक्ट्रॉनिक वितरण