Saturday, April 5, 2025

कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे और जिलाधिकारी ने किया भामाशाह पार्क में पूजन  

मेरठ। मेरठ महोत्सव को लेकर मेरठवासियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मेरठ महोत्सव 21 दिसम्बर शनिवार से शुरू हो रहा है। आज शुक्रवार को मेरठ महोत्सव को लेकर पूजन और हवन किया गया। मेरठ महोत्सव की शुरूआत से पहले आज पूजा हवन इत्यादी किया गया। जिसमें मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, एडीजी मेरठ, डीएम मेरठ, डीआईजी मेरठ और एसएसपी और जिले के संभ्रात लोग उपस्थित रहे।

 

मुजफ्फरनगर में युवक की दबंगई से हत्या, शव को सड़क पर घसीटा, गांव में फैली सनसनी

 

 

मंत्रोच्चारण के बीच मेरठ महोत्सव के लिए पूजा अर्चना शुरू की गई। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि मेरठ महोत्सव का शानदार आगाज शनिवार से हो रहा है। मेरठ महोत्सव मेरठ की सांस्कृति, कला और संगीत की परंपरा का उत्सव होगा। जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा ने कहा कि मेरठ महोत्सव को लेकर हम सब लोग काफी उत्साहित हैं। मेरठ महोत्सव 21 दिसम्बर से लेकर 25 दिसम्बर तक चलेगा। हर दिन नए—नए कार्यक्रम होंगे। इसमें हेमामालिनी सहित अन्य सेलिब्रिटीज भी भाग लेने आएंगे।

 

 

मुज़फ्फरनगर में सड़क बनी नहीं, मंत्री कपिल देव की एजेंसी ने बिना मंजूरी लगा दिए होर्डिंग,मीनाक्षी स्वरुप ने गिराई गाज !

 

मेरठ महोत्सव का शानदार आगाज महोत्सव के अंतर्गत फूड कोर्ट भी बनाया गया है। जिसमें 33 प्रतिष्ठानों ने कराया अपना पंजीकरण। इन प्रतिष्ठानों में कुछ मुख्य प्रतिष्ठान हल्दीराम, डोमिनोज, जैन शिकंजी, सिटी बेकर्स, हीरा स्वीट्स, रोहतास स्वीट्स, रामचंद्र सहाय, मीरा बिस्ट्रो, हंगरी A1 बेकरी, वीर जी मलाई चाप, कल कुल्फी वाले, मुख्तियार बालूशाही, हरिया लस्सी के अलावा अन्य के स्टाल लगाए जाएंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय