Tuesday, January 21, 2025

मुजफ्फरनगर में युवक की दबंगई से हत्या, शव को सड़क पर घसीटा, गांव में फैली सनसनी

मोरना। क्षेत्र के गांव अथाई में चोरी छिपे अवैध शराब बेचने वाले व्यक्ति ने आधी रात को दबँगई का तांडव दिखाते हुए गांव निवासी दलित युवक मोना के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उसकी हत्या करने के बाद शव को सड़क पर घसीटने जैसी हृदयविदारक घटना को अंजाम दिया है। युवक की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई है।

कादिर राणा की दोनों बेटियों को मिली नियमित जमानत, बेटे शाह मोहम्मद की जमानत पर सुनवाई आज

महिलाओं ने गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री होने के आरोप लगाये हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी कर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने हत्यारे को नामज़द करते हुए थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने हत्यारे बुद्धन को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आला कत्ल को बरामद कर हत्यारोपी को जेल भेज दिया।

कैंसर रोगियों के लिए अच्छी खबर, एम्स ने तैयार की थेरेपी, एडवांस स्टेज में भी मरीजों को मिलेगा सटीक इलाज !

भोपा थाना क्षेत्र के गांव अथाई में बुधवार की आधी रात 32 वर्षीय युवक की हत्या कर उसके शव को सड़क पर घसीटा गया, जिससे सड़क खून से लाल हो गई। घटना को लेकर गांव में रोष व्याप्त हो गया। मृतक के भाई मिन्टू ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका छोटा भाई मोहन उर्फ़ मोना मोहल्ले के ही बुद्धन के साथ रहकर शराब आदि का सेवन करता था।

मुज़फ्फरनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉली को बचाने में संतुलन बिगड़ने से खाई में गिरी टूरिस्ट बस, कई यात्री घायल

चार दिन पूर्व दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। बुधवार की शाम मोना दूध लेने के लिए घर से गया था। देर शाम तक मोना घर वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। आधी रात को बारह बजे भाई मिन्टू व अंकित मोना को तलाश कर रहे थे। गांव में अशोक की डेयरी के पास पहुंचे, तो देखा बुद्धन मोना के सिर पर लोहे के पाईप से वार कर रहा था। यह देखकर दोनों भाई चिल्लाये आरोपी बुद्धन मोना को खींचकर कर ले जाने लगा, हमारे नजदीक पहुंचने पर बुद्धन मोना को छोड़कर फरार हो गया। तेज घाव व अधिक खून बहने से मोना की मौके पर ही मौत हो गई।

बर्तन बेच कर घर जा रहे युवक से अनियंत्रित हुई बाइक, कार में मारी टक्कर, गंभीर घायल

मोना की निर्मम हत्या से गांव मे सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोपहर बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक अपने पीछे पत्नी अन्नू व एक माह के दूध मुँहे बच्चे को छोड़ गया है। मोना की शादी दो वर्ष पूर्व निकटवर्ती कस्बे भोकरहेड़ी में अन्नू से हुई थी। मोना की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।

पुलिस ने किया घटना का अनावरण

मोना की हत्या के बारह घंटे बाद पुलिस ने हत्यारोपी बुद्धन को गिरफ्तार कर लिया, थाने पहुंचे एसपी क्राइम प्रशांत कुमार ने बताया कि अथाई गांव मे मोना नामक युवक की हत्या हुई है। शव को पोस्ट मार्टम कराया गया है। मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उससे आला कत्ल लोहे की शॉकर रॉड को बरामद कर जेल भेजा गया है।

गांव मे बिकती है अवैध शराबगांव की महिला गुड्डी, महेंद्री, शकुंतला, रेखा, ओमवती, अंग्रेजो, सतवीरी, जगरोशनी, मुनेश आदि ने बताया कि गांव में अवैध रूप से शराब बेंची जा रही है। बार-बार शिकायत के बावजूद अनेक स्थानों पर धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है। शराब का सेवन कर पुरुष महिलाओं को परेशान करते हैं। युवक मोना की हत्या शराब बेचने वाले युवक द्वारा की गई है।

भोपा थाना बना क्राइम कैपिटल,अपराध से सहमा भोपा थाना क्षेत्र- भोपा थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर क्षेत्र मे भय का माहौल बन गया है। चोरी, डकैती, लूट, बलात्कार, छेड़छाड, मारपीट के बाद अब शराब माफिया द्वारा की गई हत्या से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गये हैं।

आपराधिक घटनाओं की बात करें तो बुधवार की शाम भोकरहेड़ी-लकसर मार्ग पर फाईनेन्स कम्पनी के एजेंट के साथ डेढ़ लाख की लूट, बीते 13 दिसंबर को बेलड़ा के जंगल में गाजिय़ाबाद निवासी दुष्कर्म पीडि़ता के साथ मारपीट, 8 दिसम्बर को भोपा में व्यापारी सतीश प्रजापति के घर पर बीस लाख की डकैती, 4 दिसंबर को मोरना मे पूर्व प्रधानाचार्य भूप सिंह के साथ पुलिस की वर्दी धारी युवकों द्वारा 30  हजार की छिनैती, 26 नवंबर को भोकरहेड़ी मे किरयाना व्यापारी संजय गर्ग के घर पर तीन लाख की चोरी की घटना घट चुकी है। अपराध का गढ़ बन चुके भोपा क्षेत्र में नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खडे हो गये हैं।

 

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!