मुजफ्फरनगर। जनपद में एक युवक की लोहे की रोड से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।
मुजफ्फरनगर में औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले तीन कर्मचारी,चेयरमैन ने काटा एक दिन का वेतन
दरसअल भोपा थाना क्षेत्र के अथाई गांव में देर रात एक युवक मोना की मामूली बात को लेकर गांव के ही बुद्धन नाम के युवक ने लोहे की रोड से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर हत्यारा जहां मौके से फरार हो गया तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर कुछ ही घंटे में आरोपी युवक बुद्धन को गिरफ्तार कर लिया।
मुज़फ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
पुलिस गिरफ़्त मैं आए हत्यारे युवक ने पुलिस पूछताछ ने बताया कि मृतक मोना उसके साथ बार-बार मार पिटाई किया करता था। जिसके चलते रात गुस्से में आकर उसने लोहे की रोड से मोना की पीट पीटकर हत्या कर दी।