मुजफ्फरनगर। जिले के बघरा क्षेत्र में लालू खेङी के पास दिन के करीब 10 बजे के समय घर एक श्रद्धालुओं से भरी बस पंजाब से मुजफ्फरनगर सत्संग सुनने जा रहे थे, तभी रास्ते में सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली को बचा कर निकालने में बस चालक से बस का संतुलन बिगड गया और बस खाई में जा गिरी।
कादिर राणा की दोनों बेटियों को मिली नियमित जमानत, बेटे शाह मोहम्मद की जमानत पर सुनवाई आज
बस में सवार सभी श्रद्धालु में हडकंप मच गया, मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने सभी श्रद्धालुओं को आनन-फानन कर बस से बाहर निकाला। चिकित्सा सेवा हेतु 108 एंबुलेंस पर काल किया।
मौके पर पहुंची 108 व 102 एम्बुलेंसों में घायल श्रद्धालुओं को एम्बुलेंस के कर्मियों ने एंबुलेंस में बैठाया और रास्ते में चलते चलते प्राथमिक उपचार भी दिया, सभी घायल श्रद्धालुओं को नजदीकी सीएचसी बघरा में भर्ती करा दिया।