नोएडा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों की समस्याओं को लेकर 23 दिसंबर को मुजफ्फरनगर के सिसौली में होने वाली पंचायत की तैयारियों को लेकर आज दनकौर में भारतीय किसान यूनियन की बैठक हुई। बैठक को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना सहित अन्य किसान नेताओं ने संबोधित किया।
बैठक की जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया कि सिसौली में होने वाली पंचायत में गौतमबुद्व नगर के किसान राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता के सामने अपने क्षेत्र की किसानों की समस्याओं को रखेंगे। उन्होंने बताया कि आज भाकियू की बैठक कैंप कार्यालय तिरुपति बालाजी ईंट उद्योग दनकौर पर हुई जिसकी अध्यक्षता राजा रामएवं संचालन अजीत अधाना ने किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष रॉबिन नागर ने बताया कि किसानों नेता चौधरी राकेश टिकैत 23 दिसंबर को सिसौली में पंचायत कर किसानों की समस्याओं के संबंध में आगे जो निर्णय लेंगे उसी को लेकर आज बैठक की गई। उन्होंने बैठक में मौजूद किसानों से कहा गया है कि वे अलर्ट मोड पर रहे, जो भी घोषणा वहां से होगी हम सभी एकजुट होकर उस पर अमल करेंगे। सुनील प्रधान ने बताया कि आज बैठक में किसानों की समस्याओं से संबंधित बात रखी गई और आगे की रणनीति बनाई गई।
मुजफ्फरनगर में युवक की दबंगई से हत्या, शव को सड़क पर घसीटा, गांव में फैली सनसनी
बैठक के दौरान पवन खटाना, राजीव मलिक, सुरेंद्र नागर, राजे प्रधान, रॉबिन नागर, धनीराम मास्टर, विनोद शर्मा, ललित चौहान, बेली भाटी, कपिल तंवर, भगत सिंह, इंदीश चेची, सोनू बैसला, राकेश नागर, परविंदर मावी, कर्मवीर मावी, सुरेंद्र मावी, लाला यादव, राजीव कुमार, सोनू चौहान, योगेश भाटी, सूरज भाटी, आकाश भाटी, राजेश भाटी, मोती मेहंदीपुर, गुलफाम, इरफान, डॉक्टर जाकिर, गुल हसन, राहुल शर्मा, ऋषि शर्मा, जगत सिंह, अजीत अधना, धर्मपाल, विपिन कुमार, वीरेश सिंह, उदयवीर सिंह, प्रमोद कुमार, निरपाल सिंह, पवन नागर, श्याम सिंह, संजय शर्मा, सनी तंवर, सत्यपाल, सुभाष, भीकारी प्रधान, अर्जुन प्रधान, राजमल, शिवराज सिंह, इंदर सिंह, नितिन सागर, अजय भाटी, अरविंद लोहिया, धर्मेंद्र चपराना, सचिन कसाना, सत्ते भाटी, भरत अवाना, पीतम सिंह, सुन्दर भूडा, शक्ति सिंह सहित अन्य किसान मौजूद रहे।