Monday, May 12, 2025

कपिल देव अग्रवाल को नहीं मिली खाने की मेज पर जगह, हुए नाराज

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के शुक्रतीर्थ कार्यक्रम में एक और विवाद सामने आया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है ।

उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के चार पूर्व विधायकों उमेश मलिक, विक्रम सैनी, प्रमोद ऊंटवाल और अशोक कंसल को मंच पर जगह ना मिलने की वीडियो वायरल होने के बाद एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें कार्यक्रम के अंत में भोजन के मौके पर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को कुर्सी तक न मिलने की बात कही जा रही है ।

 

दरअसल कार्यक्रम के बाद शुकदेव आश्रम में उपमुख्यमंत्री के भोजन की व्यवस्था थी, जहां सभी अतिथि पहुंचे तो रालोद और भाजपा के नेताओं ने वहां पहले ही सीट कब्जा ली और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के लिए कोई सीट खाली नहीं बची ।

जिसके बाद कपिल देव नाराज होकर चले जिन्हें मनाने की कोशिश करते हुए एक आश्रमकर्मी दिखाई दे रहा है ।

मीरांपुर उपचुनाव कभी भी घोषित हो सकता है लेकिन रालोद से गठबंधन के बाद एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं लग रहा है ।

अभी कुछ दिन पहले केन्द्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी के एक कार्यक्रम में कपिल देव अग्रवाल और रालोद कोटे के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार दोनों मौजूद थे जहां जयंत चौधरी से पहले कपिल देव अग्रवाल का भाषण कराया गया और अनिल कुमार को कपिल देव से पहले बुला लिया गया था ।

जिसको लेकर मंच पर ही कपिल देव और अनिल कुमार में बहस हुई थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

आज मंत्री कपिल देव के लिए सीट न छोड़ने को लेकर भी सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय