Sunday, January 19, 2025

शामली में स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्डों का इलेक्ट्रॉनिक वितरण

शामली – स्वामित्व योजना के अंतर्गत देश भर में तैयार किए गए प्रॉपर्टी कार्डों (घरौनियों) का इलेक्ट्रॉनिक वितरण नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से किया गया। शनिवार को शामली कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने जिले के 102 घरौनियों का वितरण करते हुए पांच लाभार्थियों को नवीन जॉब कार्ड सौंपे।

मुजफ्फरनगर में चाचा के घर में चोरी करने वाले भतीजे को जेल, चोरी का सामान बरामद

मुख्य अतिथि राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, एमएलसी वीरेंद्र सिंह, विधायक प्रसन्न चौधरी, थानाभवन विधायक अशरफ अली, डीएम अरविंद कुमार चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान नई दिल्ली से वर्चुअल संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनाया गया। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने जनपद में स्वामित्व योजना के 102 लाभार्थियों को घरौनी वितरित की और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 5 लाभार्थियों को चाबियां दी गईं। साथ ही मनरेगा योजना के तहत 5 लाभार्थियों को नवीन जॉब कार्ड सौंपे गए।

शीतलहर के कारण शामली के आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित

राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत ही सरल शब्दों में स्वामित्व योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान सभी को स्वच्छता और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन अनुराग शर्मा ने किया। इस अवसर पर सीडीओ विनय कुमार तिवारी, एडीएम संतोष कुमार सिंह, एडीएम न्यायिक परमानंद झा, एसडीएम विनय प्रताप सिंह भदौरिया, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अश्विनी कुमार शर्मा, तहसीलदार शामली प्रियंका जायसवाल, और समाजसेवी कुशांक चौहान आदि उपस्थित थे।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!