मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के तारापुरी में लेनदेन के विवाद में महिला को बंधक बनाकर दस हजार रुपये और कुंडल लूट लिए गए। पीड़िता ने पिलोखड़ी चौकी पर शिकायत की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। तारापुरी निवासी अफ्तारा पत्नी सलाउद्दीन ने तहरीर में बताया कि देर रात पैसे के लेनदेन को लेकर पड़ोस के दो युवकों से उसका विवाद हो गया था। उसने पिलोखड़ी चौकी में शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। महिला का आरोप है कि दोनों युवकों ने दो बदमाशों को बुलाकर उसे बंधक बना लिया और मारपीट करते हुए दस हजार रुपये व कुंडल लूटकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।