Thursday, January 23, 2025

शामली में राज्य महिला आयोग सदस्य मनीषा अहलावत ने की महिला जनसुनवाई, संबंधित अधिकारी रहे मौजूद

 

 

शामली। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य शामली कलेक्ट्रेट पहुंची। जहा उन्होने महिलाओं संबधित अपराधो को लेकर दर्जनों महिलाओं की जनसुनवाई की और मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को उक्त मामलो के निस्तारण हेतु निर्देशित किया।महिला जनसुनवाई के दौरान एडीएम,एसडीएम सहित पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।

खुले आसमान के नीचे पूरी रात गुजारी छात्रों ने, यूपीपीएससी के सामने छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी

आपको बता दें कि बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत शामली कलेक्ट्रेट पहुंची। जहा उनकी अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जहा महिला जनसुनवाई में दर्जनों की संख्या में महिलाएं अपनी समस्याओं को लेकर पहुंची। जहा एक एक कर सभी महिलाओं ने राज्य महिला आयोग की सदस्य को अपनी पीड़ा सुनाई।

पुरुषों को नपुंसक व महिलाओं को बाँझ बनाने की औषधि का छिड़काव करते हैं मुसलमान, बोले यशवीर महाराज

इस दौरान महिला आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत ने बताया कि महिला आयोग की तरफ से नई पहल करते हुए सभी जनपदों में महिला जनसुनवाई की जा रही है।उसी कड़ी में आज शामली में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।जिसमे जो महिलाएं किसी भी तरह के मामले में प्रताड़ित है या किसी भी सरकारी योजना से वंचित है उन्हें आज यहां पर बुलाया गया है।जहा पूरा प्रशासन भी मौजूद है। जिनका अभी यहां पर ही निस्तारण कराया जाएगा। अभी तक कुल 23 मामले सामने आए है जिनमे कार्यवाही चल रही है। उन्होंने महिला आयोग जिम,लेडीज टेलर आदि के मामले जारी की गई गाइडलाइन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जो भी कुछ गाइडलाइन जारी की गई है वो महिलाओं के सुझाव के बाद ही तय की गई है। हम महिलाओं के प्रतिनिधि है जैसे लड़किया स्कूल बस में जाती है उसमे कोई महिला होनी चाहिए।

इटावा में सर्राफा कारोबारी गिरफ्तार, कारोबारी नुकसान के कारण कर दी थी पत्नी व 3 बेटे-बेटियों की हत्या

वही बीते कुछ समय में जिम में महिलाओं के साथ होने वाले मामले सामने आए है।इसी को लेकर यह गाइडलाइन जारी की गई है।उन्होंने महिला संबंधी मामलों में प्रभावशाली सुनवाई न होने के मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सत्ता में महिलाओं की भागीदारी कम है। इसीलिए महिला आयोग का गठन किया गया है। जिसमे जो महिलाएं सुनवाई में पीछे रह जाती है उन्हे आगे लाकर उनकी सुनवाई की जाती है। इस दौरान एडीएम संतोष कुमार, एडीएम न्यायिक परमानंद झा,एसडीएम हामिद अंसारी, सीओ थानाभवन श्रेष्ठा ठाकुर सहित संबधित विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!