Thursday, December 19, 2024

सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के खिलाफ भी हो गया मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। पहली बार विधानसभा उपचुनाव लड़ रही सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

मथुरा में हॉलमार्क का भी चल रहा था नकली केंद्र, अब असली केंद्र करेगा मुकदमा दायर

 

सुम्बुल राणा मीरा पर विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही है भोपा पुलिस ने आज उनके खिलाफ भी पहला मुकदमा दर्ज कर दिया है।

भोपा थाने के उप निरीक्षक जोगेंद्र पाल सिंह द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट के मुताबिक जब वह शुक्रताल मेले की व्यवस्था को चैक कर रहे थे तो उन्हें बताया गया कि सपा कार्यालय के सामने सड़क पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी है जिसका नंबरयूपी 12 बीक्यू 0829 है,उस पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगा हुआ था।

 

एसडीएम की गाड़ी के बोनट पर ठुमके लगा रहे थे युवक-युवती, बजता रहा हूटर, वीडियो हुआ वायरल

 

उप निरीक्षक द्वारा लगाए गए आरोप के मुताबिक गाड़ी से रास्ता अवरुद्ध हो रहा था और जब उन्होंने मौके पर जाकर जांच की तो झंडा अनुमति से बड़ा लगा हुआ था।

झंडे की लंबाई 3 फिट के मुकाबले 5 फिट पाई गई, जिसके कारण सुम्बुल राणा पत्नी शाह मोहम्मद राणा निवासी सुजड़ू मुजफ्फरनगर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 और 171 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

थाना भोपा पर मुकदमा संख्या 0297 के तहत यह मुकदमा दर्ज किया गया है।

सहारनपुर मंडल में गन्ना किसानों का 254 करोड़ बकाया, कमिश्नर ने कहा- DM सख्ती से कराये वसूली

अभी तक पुलिस आचार संहिता उल्लंघन में पूर्व सांसद कादिर राणा के खिलाफ ही मुकदमे दर्ज कर रही थी, अब सुम्बल राणा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होने की शुरुआत हो गई है, जिसे लेकर उनके समर्थकों में रोष है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय