नयी दिल्ली। शेयर बाजार में अप्रत्याशित गिरावट का मुद्दा मंगलवार को राज्यसभा में उठा और सरकार से बुरी तरह प्रभावित छोटे निवेशकों को राहत पहुंचाने के लिए हस्तक्षेप करने तथा कदम उठाने की मांग की गयी।
उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, कई अधिकारियों की नई तैनाती
कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने शून्यकाल के दौरान सदन में यह विषय रखते हुए कहा कि शेयर बाजार में अप्रत्याशित गिरावट से 95 लाख करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशकों को अब भारतीय बाजार पसंद नहीं आ रहा है और उन्होंने भारी मात्रा में अपना पैसा निकाल लिया है । इससे भारतीय बाजार में 12 प्रतिशत की गिरावट आयी है और सरकार चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि इसका सबसे अधिक प्रभाव छोटे निवेशकों पर हो रहा है। देश में आर्थिक मंदी की चिंता के कारण लोग आशंकित हैं ।
योगी ने परखी सहारनपुर में विकास योजनाओं और कानून व्यवस्था की हकीकत
उन्होंने कहा कि अनेक छोटे निवेशकों ने एसआईपी बंद कर दी है। उन्होंने मांग की कि सरकार को इन लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कदम उठाने चाहिए।
कांग्रेस के ही इमरान प्रतापगढी ने मुंबई में हज हाऊस में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए कोचिंग सेंटर को फिर से शुरू करने की मांग की। यह कोचिंग सेंटर अल्पसंख्यकों , अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए यूपीए के कार्यकाल में शुरू किया गया था। इस सेंटर को कोरोना के समय बंद कर दिया गया था। यह सेंटर हाजियों के पंजीकरण से मिलने वाली राशि से चलाया जाता है।
राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा ने आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढाये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ये कार्यकर्ता सरकारों की स्वास्थ्य योजनाओं को देश भर में चलाने में मदद कर रही हैं। उन्होंने इनका मानदेय कम से कम 21 हजार रूपये प्रति महीने हर राज्य में किये जाने की मांग की। उन्होंने संसद की स्थायी समिति ने भी इस संबंध में सिफारिश की थी।
तृणमूल कांग्रेस के साकेत गोखले ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एन शेषन देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि श्री शेषन ने निर्वाचन आयोग को देश में एक नया आयाम दिया था और इसकी अलग छवि बनायी थी।