सहारनपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सहारनपुर में विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे 60 बेडेड नर्सिंग कॉलेज की गुणवत्ता को नोडल अधिकारी नियुक्त कर गुणवत्ता एवं समयबद्धता का ध्यान रखा जाए। जिला प्रशासन निर्माण कार्यों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करे। उन्होने छोटे निर्माण कार्यों के प्रोजेक्टों को भी नजरअंदाज नहीं करने की बात कही। निर्माण कार्यों का प्रत्येक सप्ताह मूल्यांकन किया जाए।
मुख्यमंत्री ने राजस्व वादों के संबंध में कहा कि प्रत्येक वाद का निस्तारण गुणवत्ता को सुनिश्चित करते हुए हो। तहसीलवार समीक्षा की जाए। उन्होने एनडीपीएस के संबंध में कहा कि सहारनपुर मण्डल का पूरा रेंज संवेदनशील है। शामली समेत अन्य जिलों में इस कार्य में शामिल लोगों पर कार्यवाही की जाए। साथ ही नियमानुसार प्रोपर्टी को भी अटैच किया जाए।
आरोग्य मेले के संबंध में जानकारी ली एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत एवं जन आरोग्य का पैसा एक माह से अधिक बकाया न रहे। इसमें की गई लापरवाही से जन सामान्य को कठिनाईयों का सामना करना पडता है। प्रत्येक माह बैठक कर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। जिस स्तर पर लापरवाही हो उस स्तर पर जवाबदेही तय होनी चाहिए।
योगी ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते समय सख्त निर्देश दिए कि इसकी नियमित समीक्षा की जाए। रोड कटिंग को समय से पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्य कर रही तीनों कम्पनियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस संदर्भ में उन्होने कहा कि इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी जाए।
सहारनपुर में योगी ने लगायी मां शाकुम्भरी के दरबार में हाजिरी, भूरा देव मंदिर में भी की आरती
मुख्यमंत्री ने जनपद के ग्राम सचिवालयों के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्होने कहा कि ग्रामवासियों को सुविधाएं मिलें। जो ग्राम सचिवालय अच्छा कार्य कर रहे है उनको उत्सव भवन भी दिया जाएगा जोकि ग्राम सचिवालय में स्थित होगा। नगरीय क्षेत्रों की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के संबंध में नगर आयुक्त और उपाध्यक्ष सहारनपुर विकास प्राधिकरण कार्य करें।
उन्होने कहा कि वैण्डर के लिए वैण्डर जोन बनाए जाएं। रोड पर टैम्पो, टैक्सी सहित अन्य वाहन खडे न हों। अवैध बस स्टैण्ड को बंद किया जाए। ई-रिक्शा का वैरीफिकेशन किया जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी नाबालिग वाहन न चलाए। ट्रैफिक व्यवस्था के अन्तर्गत पीआरडी, होमगार्ड तथा महिलाओं को भी जिम्मेदारी दी जाए। फूट पैट्रोलिंग को बढाया जाए। सभी थानों में साइबर हैल्प डेस्क की स्थापना हो। हर थाने में महिला हैल्पडेस्क को सक्रिय किया जाए।
सिपाही ने बेटी के जन्मदिन पर मंगवाए समोसे, चटनी में निकली मरी हुई छिपकली
लोकल स्तर के फैंसले लोकल स्तर से ही हों। सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को चैक किया जाए तथा समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए। नए वित्तीय वर्ष से जीरो प्रोपर्टी पर भी कार्य किया जाए। उपायुक्त एनआरएलएम से स्वयं सेवी महिला समूहों के संबंध में जानकारी ली तथा कहा कि यथाशीघ्र एनआरएलएम में लम्बित नियुक्तियों को पूरा कर लिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीबी अभियान के अन्तर्गत बच्चों गोद लिया जाए तथा जनप्रतिनिधियों को प्रोत्साहित किया जाए।
नीतीश कटारा मामले में सुप्रीम कोर्ट खफा, दिल्ली सरकार को अवमानना नोटिस जारी
जनप्रतिनिधि अपने स्तर पर भी टीबी ग्रस्त लोगों से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी निरंतर लेते रहें। उन्होने कहा कि बीमारी केवल व्यक्तिगत नहीं होती बल्कि समाज के लिए एक चैलेंज पैदा करती है। जिला विद्यालय निरीक्षक से समस्त जानकारियों को लेते हुए उन्होने कहा कि अलंकार योजना के अन्तर्गत कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होने ढमोला नदी को प्रवाहवान बनाने के दृष्टिगत नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण को प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा। स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत झांसी के स्पेश म्यूजियम का उदाहरण दिया।
उन्होने कहा कि स्मार्ट सिटी कुछ नवाचार करे। ऑपरेशन त्रिनेत्र में सीसीटीवी कैमरों का सेफ सिटी के लिए उपयोग किया जाए। इसके तहत अपराध एवं ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। नगरों में भी उत्सव भवन बनाए जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सहारनपुर प्लास्टिक मुक्त हो, सभी अधिकारी इस पर कार्य करें। आईजीआरएस, जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों को मैरिट के आधार पर निस्तारित किया जाए। वुडकार्विंग उद्योग एवं सीएफसी को जोड़ा जाए। जिन प्रगतिशील किसानों से बेहतर कार्य किया है उन्हें सम्मानित किया जाए उन्होने सीडी रेशियो में सुधार के दृष्टिगत बैंकों को बैठक करने के निर्देश दिए।