मेरठ। थाना कंकरखेड़ा में तैनात एक सिपाही की बेटी का रविवार को जन्मदिन था। सिपाही ने सरधना रोड स्थित एक मिठाई की दुकान से समोसे खरीदे थे। समोसे के साथ मिली चटनी में मरी हुई छिपकली निकली। समोसे की चटनी में मरी हुई छिपकली देखकर सिपाही के परिजनों के होश उड़ गए। पीड़ित सिपाही ने खाद्य सुरक्षा विभाग में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की।
मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में विधायक मिथलेश पाल ने चलाया सफाई अभियान, गंगा घाट पर की सफाई
सरधना रोड स्थित गणपति विहार कॉलोनी में थाने में तैनात सिपाही रामेंद्र चौधरी परिवार के साथ रहता है। रविवार को उसकी बेटी वाणी का पहला जन्मदिन था। बेटी के जन्मदिन को लेकर सिपाही ने सरधना रोड पर एक मिठाई की दुकान से 50 समोसों का आर्डर दिया था। आर्डर के समोसे और चटनी पैक करवाकर सिपाही घर के लिए चल दिया।
सिपाही के रिश्तेदारों व पड़ोसियों को बेटी के जनमदिन पर समोसे खाने के लिए दिए। सिपाही ने जब हरी चटनी की पन्नी खोली तो उसमें मरी हुई छिपकली दिखाई दी। मरी हुई छिपकली को देखकर सिपाही व अन्य लोगों के होश उड़ गए। सिपाही चटनी की पन्नी लेकर दुकानदार के पास पहुंचा। लेकिन दुकानदार ने अपनी गलती मानने से मना कर दिया। आरोप है कि दुकानदार ने सिपाही से अभद्रता भी की।
मुज़फ्फरनगर में गंगनहर में बहता मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस को नहीं मिल पा रहे गोताखोर !
सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सिपाही ने खाद्य सुरक्षा विभाग में दुकान को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है की खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।