सहारनपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर के संक्षिप्त दौरे के दौरान सिद्धपीठ माँ शाकुम्भरी देवी की पूजा अर्चना की और भूरा देव मंदिर में दर्शन कर आरती उतारी।
नीतीश कटारा मामले में सुप्रीम कोर्ट खफा, दिल्ली सरकार को अवमानना नोटिस जारी
योगी ने इस अवसर पर बेहट क्षेत्र में स्थित शाकुम्भरी देवी शक्तिपीठ में पर्यटन विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं का डिजाइन, ड्राइंग एवं कांसेप्चुअल प्लांस को एलईडी डिस्पले बोर्ड्स के माध्यम से अवलोकन किया। उन्होने निर्देश दिए कि कार्यदायी संस्था और संबंधित विभाग आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होने विभाग को निर्देश दिए कि कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाए।
एक्ट्रेस हिना खान ने उमराह को ‘सपना सच होने’ जैसा बताया
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि सिद्धपीठ के आसपास के क्षेत्र में शाकंभरी शक्तिपीठ में प्रवेश द्वार, श्रद्धालुओं के लिए पदयात्रा सुदृढ़ीकरण, प्रकाश व्यवस्था, साइनेज की स्थापना, टॉयलेट ब्लॉक एवं सोविनयर शॉप का निर्माण, फुटपाथ लैंडस्कैपिंग, बाउंड्री वॉल, राही पर्यटक आवास गृह, टीएफसी, पार्किंग स्थल, ओपन एयर थियेटर आदि कार्य कराए जाएंगे।
मंसूरपुर पुलिस ने दस हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गोली मारकर किया लंगड़ा
निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग ब्रजेश सिंह, जिलाधिकारी मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान उपस्थित रहे।