Tuesday, May 6, 2025

मंसूरपुर पुलिस ने दस हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गोली मारकर किया लंगड़ा

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर में सोमवार देर रात पुलिस तथा बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड़ में दस हजारी इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा साथी मौका पाकर फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक बाइक तथा तमंचा बरामद किया है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

मुज़फ्फरनगर में गंगनहर में बहता मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस को नहीं मिल पा रहे गोताखोर !

 

[irp cats=”24”]

सोमवार देर रात्रि थाना पुलिस पुरबालियान रजवाहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे।पुलिस ने उनका पीछा किया जब वह पुरबालियान नहारवाई की कोठी के समीप पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें घेर लिया।तभी एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग किया तो पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में गोली बदमाश के पैर में लगी।दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया।

 

मुज़फ्फरनगर की धर्मनगरी शुकतीर्थ में लगे गंदगी के अम्बार, स्वच्छता की है दरकार, तीर्थवासी हुए हलकान

 

घायल बदमाश से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उसने अपना नाम फहीम पुत्र अली हसन निवासी टांडा हुरमतनगर जनपद रामपुर तथा फरार बदमाश का नाम इमरान पुत्र अबरार निवासी जीसोडा थाना मंडावली जनपद मेरठ बताया।थाना प्रभारी सुभाष सिंह अत्री ने बताया कि घायल बदमाश दस हजारी इनामी बदमाश है।तथा जनपद बिजनौर तथा मंसूरपुर से वांछित भी है। पुलिस में इसके पास से तमंचा तथा एक बाइक बरामद की है।घायल को अस्पताल भेज दिया गया है,साथ ही दोनों बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय