नोएडा। चेकिंग के दौरान थाना सूरजपुर पुलिस ने एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया बदमाश न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित है। इस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस की गोली से घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के खिलाफ़ विभिन्न थानों में 6 मुकदमे दर्ज हैं।
https://royalbulletin.in/mla-mithlesh-pal-runs-cleanliness-campaign-at-ganga-ghat-in-shukratirtha-in-muzaffarnagar/310835
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को थाना सुरजपुर पुलिस द्वारा मोजरबियर गोल चक्कर पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जिसको पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो वह व्यक्ति नहीं रूका और मोटर साइकिल को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस पार्टी द्वारा बाइक सवार का पीछा किया गया तो उक्त बाइक सवार व्यक्ति ने अपने आप को घिरा देखकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया।
https://royalbulletin.in/privatization-is-being-done-in-the-name-of-government-schemes-across-the-country/310845
बदमाश की पहचान अशोक पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम बाग बधिक थाना सहपउ जिला हाथरस हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी रेलवे स्टेशन के पास कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्ध नगर के रूप में हुई है । घायल अभियुक्त अशोक के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 1 खोखा कारतूस व 2 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस को जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त
गैंगस्टर एक्ट में वांछित है एवं अक्टूबर वर्ष 2023 से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इसके अलावा अभियुक्त न्यायालय द्वारा भी भगोड़ा घोषित किया गया है।