अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां सामाजिक रिश्तों को तार-तार करते हुए एक मौसेरा मामा अपनी शादीशुदा भांजी को लेकर फरार हो गया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, गजरौला निवासी योगेश ने हाल ही में कंचन नाम की युवती से शादी की थी। योगेश का आरोप है कि उसकी पत्नी कंचन के घर में उसका मौसेरा मामा अजय भारद्वाज भी अक्सर आता-जाता था। अजय और कंचन के बीच फोन पर बातचीत भी होती रहती थी।
‘सिंधु जल संधि’ पर निर्णय, पानी मोड़ेगा भारत, पश्चिमी यूपी, पंजाब, हरियाणा में बिछेगा नहरों का जाल
कुछ दिन पहले अजय घर आया और कंचन को मेला दिखाने के बहाने अपने साथ ले गया। लेकिन इसके बाद दोनों वापस नहीं लौटे। काफी देर इंतजार करने के बाद जब कंचन का कोई पता नहीं चला तो योगेश ने पुलिस से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और फरार अजय और कंचन की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।