नोएडा। उद्यमियों की संस्था नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोशिएसन (एनईए) की एग्जीक्यूटिव कमेटी की सेक्टर- 6 स्थित कार्यालय में शनिवार को बैठक हुई। बैठक में
मुज़फ्फरनगर में जीएसटी टीम ने फैक्ट्री पर मारा छापा, 2.18 लाख रुपये का लगाया जुर्माना
उद्यमियों ने बड़ी घोषणा करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान का समर्थन करने वाले देश टर्की एवं अजरबैजान के प्रति आक्रोश व्यक्त किया । इसके साथ ही उद्यमियों ने पाकिस्तान समेत इन दोनों देशों के साथ अपने सभी तरह के व्यावसायिक संबंध तोड़ने की शपथ ली। इस दौरान उद्यमियों ने कहा कि हम इन देशों में पर्यटन को भी बढ़ावा नहीं देंगे।
मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी में दो जगह फायरिंग, 3 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य साजिशकर्ता फरार
नोएडा के एनईए कार्यालय में हुई बैठक में उद्यमियों ने पहलगांव में घूमने गए शैलानियों की धर्म पूछकर निर्मम हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद संस्था से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई । इस अवसर पर एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत सरकार के निर्देश पर सेना द्वारा आतंक के खिलाफ आतंकियों की पनाहगाह पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई की सराहना की एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सेना के सभी जवानों को धन्यवाद दिया ।
मुज़फ्फरनगर में छात्रों को वितरित किए गए टैबलेट, तकनीकी शिक्षा के महत्व के बारे में किया जागरूक
बैठक के दौरान विपिन मल्हन ने ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान को समर्थन देने वाले देश टर्की एवं अजरबैजान के प्रति आक्रोश व्यक्त किया । इस अवसर पर एनईए अध्यक्ष ने उपस्थित सभी उद्यमियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी उद्यमीगण टर्की एवं अजरबैजान से अपने सभी व्यापारिक संबंध समाप्त करेंगे एवं इस देशों में पर्यटन को भी बढ़ावा नहीं देंगे और कभी भी इन देशों में घूमने नहीं जाएगे। इसके साथ ही अपनी वसीयत में यह लिखेंगे कि अगर हमारी संतान इन देशों से कोई संबंध रखती है या घूमने जाती है तो उनको मिलने वाले सभी हक़ से वंचित माना जायेगा। इस घोषणा की सभी उद्यमियों ने हाथ उठाकर समर्थन किया।
बैठक के दौरान महासचिव वीके सेठ , वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, हरीश जुनेजा, मुकेश कक्कड़,उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, मोहम्मद इरशाद, राजेंद्र जिंदल, कोषाध्यक्ष शरद जैन, संदीप बिरमानी, राजन खुराना, राहुल नैय्यर, आलोक गुप्ता, मयंक गुप्ता, अजय सरीन, मोहम्मद आज़ाद, नीरू शर्मा, योगेश आनंद, अजय अग्रवाल, टोनी सहित भारी संख्या उद्यमी उपस्थित रहे ।