मुजफ्फरनगर। थाना तितावी क्षेत्र के जसोई गांव में रविवार सुबह नमाज के दौरान कुरैशी बिरादरी के दो पक्षों में मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे और फिर जमकर पत्थरबाजी हुई। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। संघर्ष के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है।
मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में विधायक मिथलेश पाल ने चलाया सफाई अभियान, गंगा घाट पर की सफाई
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह नमाज के दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते दोनों पक्ष हथियारों के साथ आमने-सामने आ गए। लाठी-डंडे चलने के बाद दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस संघर्ष में एक पशु की मौत हो गई, वहीं एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।
मुज़फ्फरनगर में गंगनहर में बहता मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस को नहीं मिल पा रहे गोताखोर !
सीओ फुगाना ऋषिका सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। तहरीर के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।