मुजफ्फरनगर। ग्राम पंचायत शुक्रतीर्थ क्षेत्र में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के कुशल मार्गनिर्देशन में सफाई अभियान निरंतर रूप से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्रीमती मिथलेश पाल के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया।
सफाई अभियान के दौरान उपजिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र सिंह, तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मीरापुर एवं भोकरहेड़ी, जानसठ तथा सहायक विकास अधिकारी विकास खंड मोरना अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर सफाई अभियान के दौरान उपस्थित रहे।
इस मौके पर ग्राम पंचायत शुक्रतीर्थ के ग्राम प्रधान तथा आसपास की पंचायत के ग्राम प्रधान तथा अन्य संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे। शुक्रतीर्थ के आबादी क्षेत्र एवं गंगा घाट पर निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की श्रद्धालुओं एवं स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की जा रही है।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र सिंह द्वारा नगर पंचायत मीरापुर, जानसठ एवं भोकरहेड़ी के अधिशासी अधिकारियों तथा विकासखंड मोरना के विकासखंड अधिकारी तथा सभी क्षेत्रीय राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि यह अभियान प्रत्येक रविवार को पूरी ईमानदारी के साथ चलाया जाए। गंगा घाट तथा शुक्रतीर्थ क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो तथा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना होने पाए।