गाजीपुर। गाजीपुर जिला कारागार में सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक सामने आई है। जेल में बंद एक कैदी द्वारा जेल के बेसिक फोन का इस्तेमाल कर धमकी भरा कॉल किए जाने के मामले में जेलर राकेश और डिप्टी जेलर सुखवंती को सस्पेंड कर दिया गया है।
https://royalbulletin.in/police-found-the-body-of-an-unknown-woman-found-flowing-in-gangnahar-in-muzaffarnagar/310830
मामला चार मार्च का है, जब बंदी विनोद गुप्ता ने जेल के अंदर से मोबाइल फोन के जरिए एक व्यक्ति को धमकी दी थी। घटना के प्रकाश में आने के बाद डीआईजी जेल ने मामले की जांच की, जिसमें जेल के अंदर से फोन कॉल करवाने की पुष्टि हुई।
मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में विधायक मिथलेश पाल ने चलाया सफाई अभियान, गंगा घाट पर की सफाई
इस लापरवाही पर डीजी जेल ने सख्त रुख अपनाते हुए जेलर और डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया, साथ ही जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा है।
इस खुलासे के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, और मामले की गहन जांच जारी है।