मेरठ। जिलाधिकारी ने की मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजना/परियोजनाओं की प्रगति एवं 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग सुधार हेतु अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
मुज़फ्फरनगर की छपार पुलिस ने रामपुर तिराहे से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
उन्होंने प्रोबेशन विभाग के अलावा अन्य विभागों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी डा0 वी0के सिंह ने समिति को आश्वस्त करते हुए कहा कि समिति ने जो सुझाव/निर्देश दिये है उनका प्राथमिकता पर अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
बागपत की पूर्वी यमुना नहर में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, चालक घायल
इस अवसर पर सदस्य शाहिद मंजूर, मा0 सदस्य डा0 मंजू सिवाच, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, संयुक्त निदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, पीडी एनएचएआई, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।