Wednesday, March 19, 2025

योगी ने की पुलिस विभाग के प्रस्तावित नये कार्यो की समीक्षा, शामली में पुलिस के निर्माण में तेजी के निर्देश

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में पुलिस विभाग के तहत प्रस्तावित नये कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुजफ्फरनगर में नमाज के दौरान कहासुनी, जसोई गांव में हुआ खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों और पत्थरबाजी में कई घायल

योगी ने कहा कि जिन परियोजनाओं पर कार्य संचालित है, गृह विभाग द्वारा उनकी प्रगति की नियमित मॉनीटरिंग की जाए। सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। गृह विभाग की टीम स्थलीय निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करे कि सभी कार्य तय मानकों के अनुसार किए जा रहे हैं। फील्ड के अधिकारियों को भी इन कार्यों के प्रति जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं प्रस्तावित हैं, उनके लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र प्रारम्भ किया जाए।

सहारनपुर में योगी ने लगायी मां शाकुम्भरी के दरबार में हाजिरी, भूरा देव मंदिर में भी की आरती

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सात जिलों वाराणसी, लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, गौतमबुद्धनगर तथा प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट भवन बनाए जाने हैं। इसी तरह आठ जिलों हापुड़, चन्दौली, औरैया, सम्भल, अमरोहा, शामली, अमेठी तथा कासगंज में पुलिस लाइन के आवासीय तथा अनावासीय भवनों का निर्माण किया जाना है। इन कार्यों में तेजी की अपेक्षा है।

सिपाही ने बेटी के जन्मदिन पर मंगवाए समोसे, चटनी में निकली मरी हुई छिपकली

योगी ने कहा कि लखनऊ, गोरखपुर तथा बदायूं में पीएसी वाहिनी (महिला) की स्थापना के लिये आवासीय/अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय से पूरे किए जाएं। जनपद जालौन, बलरामपुर तथा मीरजापुर में तीन नयी पीएसी वाहिनी (महिला) की स्थापना की जानी है। इनके लिए उपयुक्त स्थान का चयन कर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

गाजीपुर जेल में बड़ा खुलासा: जेलर और डिप्टी जेलर सस्पेंड, अधीक्षक पर भी गिरी गाज

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर तथा शामली में पीएसी वाहिनी (पुरुष) के आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य प्रगति पर है। सम्भल, बिजनौर तथा अयोध्या में पीएसी वाहिनी (पुरुष) की स्थापना किए जाने के लिये भूमि खरीद की कार्यवाही तेजी से पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा कि लखनऊ में विशेष सुरक्षा बल के मुख्यालय 01वीं वाहिनी

उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, कई अधिकारियों की नई तैनाती

विशेष सुरक्षा बल की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों तथा गोरखपुर में उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल की दूसरी वाहिनी की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों का निर्माण तीव्र गति से करते हुए पूर्ण कराया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में विशेष सुरक्षा बल की चार नयी वाहिनियां गठित की जानी हैं। इनके लिए अयोध्या, प्रयागराज, मथुरा तथा सहारनपुर में उपयुक्त स्थल का चयन कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय