लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के अधिकारियों के तबादले करते हुए कई जिलों में नई तैनातियां की हैं। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कई पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) का स्थानांतरण किया गया है, वहीं प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों को उनके प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद नियमित नियुक्तियां दी गई हैं।
मुज़फ्फरनगर की धर्मनगरी शुकतीर्थ में लगे गंदगी के अम्बार, स्वच्छता की है दरकार, तीर्थवासी हुए हलकान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नितेश प्रताप सिंह को बिजनौर, राजीव प्रताप सिंह को हमीरपुर, अंकित कुमार को हरदोई,श्रीमती आस्था जायसवाल को आजमगढ़, जयेंद्र नाथ अस्थाना को हाथरस,संदीप कुमार वर्मा को कासगंज,रामकृष्ण चतुर्वेदी को चित्रकूट,महेंद्र सिंह देव को लखनऊ, सुनिल कुमार सिंह को लखनऊ, कृष्ण गोपाल सिंह को फतेहपुर, प्रशाली गंगवार को गौतमबुद्धनगर में स्थानांतरित किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में गंगनहर में बहता मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस को नहीं मिल पा रहे गोताखोर !
वहीं प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों को पवीन प्रकाश को सिद्धार्थनगर, अरविंद सोनकर को अयोध्या, सच्चिदानंद सिंह को मैनपुरी, श्रीमती प्रगति चौहान को पीलीभीत, कृष्ण कान्त त्रिपाठी को बांदा और भूपेश कुमार पांडेय को आजमगढ़ में नियुक्त किया गया है।