देहरादून। आदर्श संस्था के तत्वावधान में तैयार ‘देवभूमि मा औली बहार’ गीत एलबम का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विमोचन किया। इस एलबम में विजेंद्र सिंह बर्तवाल और उत्तम सिंह भंडारी ने स्वर दिया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म और गीत-संगीत की शूटिंग के लिए बेहतरीन स्थल उपलब्ध हैं, जिससे देश-विदेश से कलाकार और निर्माता आकर्षित हो रहे हैं।
गीत एलबम के गीतकार सत्यपाल सिंह भंडारी हैं, जबकि संगीत निर्देशन शैलेंद्र शैलू और दिलीप अंजवाल ने किया है। अभिनव उत्तम सिंह भंडारी और हरीश कोठारी द्वारा किया गया है, जबकि एलबम के प्रोड्यूसर उत्तम सिंह भंडारी हैं।
इस कार्यक्रम में आदर्श संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी, सचिव हरीश कोठारी, सिद्धार्थ वासन, भावना सभरवाल समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे